गयाजी: जिले के शेरघाटी इलाके में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सतीश उर्फ चंदन नामक एक वांछित अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे पैर में दो गोलियां लगी हैं और उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
डॉक्टर पर हमला करने वाला बदमाश.
जानकारी के मुताबिक, सतीश उर्फ चंदन वही अपराधी है, जो 19 जुलाई को डॉ. तपेश्वर प्रसाद पर फायरिंग की घटना में शामिल था। उस दिन बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर पर शेखपुरा मोहल्ला में उस वक्त हमला किया था जब वे बगीचे से घर लौट रहे थे।
बदमाशों ने डॉक्टर पर तीन राउंड फायरिंग की, जिनमें से एक गोली उनके जबड़े में जा लगी थी। घायल डॉक्टर को इलाज के लिए पहले प्राथमिक चिकित्सा दी गई और फिर मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
इस मुठभेड़ को पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले डॉक्टर पर हमला कर इलाके में दहशत फैलाने वाले अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।