जेसीआई रांची द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित।

Sandeep Jain - 1/27/2026 10:06:36 AM -

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जेसीआई रांची द्वारा जेसीआई कार्यालय में एक गरिमामय एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें संगठन के सदस्यों ने संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसीआई रांची के अध्यक्ष जेएफडी अभिषेक जैन, सचिव जेएफएम साकेत अग्रवाल, जेएफएम अनुभव अग्रवाल, जेसी रिशभ छपरिया एवं संगठन के सदस्यों का योगदान रहा।

इस आयोजन का सफल संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी रिशभ जालान एवं को-प्रोजेक्ट चेयरमैन जेसी गौरव मुंजाल के नेतृत्व में किया गया। 

अपने संबोधन में वक्ताओं ने भारतीय संविधान के महत्व, नागरिक कर्तव्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए सभी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। जिससे आपसी सौहार्द और संगठनात्मक एकता को और अधिक मजबूती मिली।

जेसीआई रांची का यह आयोजन देशभक्ति के साथ-साथ सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है और समाज के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह जानकारी जेसीआई रांची के प्रवक्ता जेसी रवि सामौता ने दिया ।