ठंड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बेघर और जरूरतमंद लोगों को रात में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रांची नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है. निगम द्वारा शहर में कुल 10 आश्रय गृह चलाए जा रहे हैं. इनमें से 1 आश्रय गृह विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है.
ठंड बढ़ते ही सभी आश्रय गृहों में लोगों का आना शुरू हो गया है. यहां रुकने वालों के लिए 157 पुरुषों और 49 महिलाओं के सोने की व्यवस्था उपलब्ध है. नगर निगम ने बताया कि क्षमता के अनुसार सभी आश्रय गृह तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी.
ठंड को देखते हुए नगर निगम की टीमों ने सभी आश्रय गृहों में नए कंबल, गर्म कपड़े और अन्य जरूरी सामान पहुंचा दिया है. यहां रुकने वाले लोगों को सोने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सफाई, गर्म पानी, और रोशनी की भी अच्छी व्यवस्था की गई है.
सड़क किनारे सोने वालों का रेस्क्यू भी जारी
नगर निगम सिर्फ इंतजार नहीं कर रहा, बल्कि सक्रिय रूप से रेस्क्यू अभियान भी चला रहा है. टीम रात में शहर के अलग-अलग इलाकों में गश्त करती है और सड़क किनारे सो रहे लोगों को उठाकर आश्रय गृहों तक पहुंचा रही है. वहां उन्हें रहने, खाना और गर्म कपड़े जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कहीं कोई जरूरतमंद ठंड में खुले आसमान के नीचे सोता दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत नगर निगम टीम को दें, ताकि उसे आश्रय गृह में पहुंचाया जा सके.







