नई दिल्ली/रांची। रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने आज अहले सुबह नई दिल्ली में रूस के रक्षा मंत्री श्री आंद्रेई बेलौसोव जी के भारत आगमन पर उनकी आगवानी कर, स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित रहे। रूसी रक्षा मंत्री मानेकशॉ सेंटर में भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग पर 22वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। रक्षा राज्य मंत्री श्री सेठ ने बताया कि भारत रूस की यह बैठक दोनों देशों के रक्षा क्षेत्र में सहयोग की दिशा में सकारात्मक प्रतिफल देने वाली सिद्ध होगी।







