अग्रसेन भवन में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल का भव्य स्वागत
Sandeep Jain - 1/30/2022 9:24:30 AM -
*अग्रसेन भवन में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल का भव्य स्वागत*
*1 मार्च से 10 अप्रैल तक श्रीलंका से अयोध्या तक श्री राम वन गमन-पथ काव्य यात्रा, 28 मार्च को झारखंड पहुंचेगी काव्ययात्रा*
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के महासचिव एवं एकल विद्यालय शिक्षा परिषद के चेयरमैन जगदीश मित्तल जी का रांची अग्रसेन भवन में कवि सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा अभिनंदन समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन ने की। कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया एवं प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। जगदीश मित्तल को कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद जैन, सचिव पवन पोद्दार, प्रवक्ता संजय सर्राफ सहित सभी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रतन मोर मंत्री मंजीत जाजोदिया ने तथा रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने भी पुष्पगुच्छ, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र पहना कर श्री मित्तल का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीश मित्तल ने राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा देश में आयोजित होने वाली श्री राम वनगमन पथ काव्ययात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि वे अभी श्री रामचंद्र जी अपने 14 वर्ष के वनवास काल में जहां-जहां गए थे, श्रीलंका से लेकर भारत के सभी जगहों के यात्रा पर है। उन्होंने कहा की झारखंड के गुमला जिले में स्थित हनुमान जन्म स्थली अंजनी धाम एवं रामरेखा धाम का भी भ्रमण हो गया है उन्होंने कहा कि पुनः श्री राम वनगमन पथ काव्ययात्रा श्री लंका से अयोध्या तक 1 मार्च महाशिवरात्रि से 10 अप्रैल रामनवमी 2022 तक 41 दिनों तक श्रीलंका की अशोक वाटिका से लेकर पूरे भारतवर्ष में 232 जगहों और 6009 किलोमीटर वन गमन स्थलों से संपर्क करते हुए अयोध्या पहुंचेगी। तथा किष्किंधा, पंचवटी, चित्रकूट और अयोध्या में विराट सम्मेलन आयोजित होंगे, श्री राम जन्म भूमि की रज सभी वन गमन स्थलों पर स्थापित की जाएगी तथा रामेश्वरम का पवित्र जल सभी वन स्थलो पर प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। जिसमें कि सारे लोग आमंत्रण होंगे,28 मार्च को झारखंड के रामरेखा धाम आदि जगहों पर भव्य रुप से कार्यक्रम की जाएगी जिसमें की राम जन्म भूमि अयोध्या के ट्रस्ट के प्रमुख के साथ-साथ अन्य पूज्य जगद्गुरु एवं गणमान्य लोग उपस्थित होंगे, इस यात्रा का झारखंड का प्रभारी बसंत मित्तल को बनाया गया है। कार्यक्रम में गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, बसंत मित्तल, विनोद जैन, पवन शर्मा, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन पोद्दार, ललित पोद्दार, रतन मोर, सरोज झा, अंजनी दुबे, सुदीप अग्रवाल, ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। तथा इस यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन- रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन- कवि सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने की।
इस अवसर पर- अशोक नारसरिया, कौशल राजगढ़िया, डॉ उमाशंकर केडिया, सांवरमल अग्रवाल, राजेश भरतिया, संजय सर्राफ, अनिल कुमार अग्रवाल, मंजीत जाजोदिया,अमित चौधरी, मनीष लोधा, अभिषेक चौधरी, नरेश बंका, प्रेम मित्तल, ललित पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, चंद्रिका ठाकुर, जीवन कुमार, अंजनी दुबे, अमित कुमार,सुदीप अग्रवाल, स्नेहा राय, डॉ रजनी शर्मा, रेणू झा, किरण राज, रेणू वालाधर,चंद्रकांत सिंह, कल्याणी झा,के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।