रांची में खुला 'माही म्यूजियम'.

Sandeep Jain - Jul 25 2025 9:36AM -

माही के फैंस को एक और तोहफा मिलने जा रहा है. रांची के हरमू में महेंद्र सिंह धोनी के पुराने बंगले को अब फैंस के लिए यादगार जगह बना दिया गया है. जहां पहले सिर्फ एक पैथोलॉजी लैब हुआ करता था. वहां अब माही की क्रिकेट जर्नी को संजोया गया है. यह जगह उन लोगों के लिए खास है जो धोनी की कामयाबी को करीब से महसूस करना चाहते हैं.

म्यूजियम की सबसे बड़ी आर्कषक चीज है 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में टूटा धोनी का बल्ला. जिससे उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में वानखेड़े मैदान पर विनिंग सिक्स मारा था. इस बल्ले पर खुद माही के साइन हैं. इसे खास तरह से प्रदर्शित किया गया है. ताकि फैंस उस पल को महसूस कर सकें जिसने इतिहास बदल दिया था.

इस बल्ले के साथ कुल चार बल्ले और चार बॉल्स भी रखी गई हैं. यह बॉल्स और बैट्स फैंस को धोनी के बड़े मुकाबलों की याद ताजा कराते हैं. इसके अलावा धोनी ने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दोनों में जो हेलमेट इस्तेमाल किए थे. वह भी यहां डिस्प्ले में हैं.

इंडियन इंडियन क्रिकेट टीम का ब्लू हेलमेट और चेन्नई सुपर किंग्स का येलो हेलमेट दोनों यहां रखे गए हैं. जो फैंस के लिए एक खास अनुभव है. हर हेलमेट के साथ फैंस ने माही की यादगार पारियां देखी हैं. जो फैंस यहां जरूर महसूस कर सकते हैं. इसके अलावा म्यूजियम में टी-20 वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट ट्रॉफी की नकल भी रखी गई है.

तो इसके अलावा दीवारों पर धोनी के करियर की अचीवमेंट और हाइलाइट्स की तस्वीरें लगी हैं. जब उन्होंने दुनिया भर के रिकॉर्ड तोड़े और नए रिकॉर्ड कायम किये. इस पूरे म्यूजियम उनके करियर का विजुअल सफर बन दिया गया है. धोनी के हार्डकोर फैंस के लिए जगह किसी नॉस्टैल्जिया से कम नहीं है.

कई लोगों के मन में सवाल भी आ रहा है क्या इस म्यूजियम में जाने के लिए कोई टिकट रखी गई है. तो आपको बता दें कि फिलहाल इसके टिकट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अगर समान्य तौर पर टिकट की कीमत की बात की जाए तो 50 रुपये से 100 रुपये तक इसकी कीमत हो सकती है.